पशुपालन पत्रोपाधि महाविद्यालय का शुभारंभ दिनांक 08 फरवरी 2012 को माननीय डॉ. अजय विश्नोई, पशुपालन मंत्री म.प्र. शासन के कर कमलो द्वारा किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय श्री रोजेन्द्र शुक्ल, राज्य उर्जा एवं खनिज संसाधन मंत्री की अध्यक्षता तथा डॉ. रमेश प्रताप सिंह बघेल, अधिष्ठाता संकाय, नानाजी देशमुख पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, जबलपुर, तथा डॉ. सुरेश प्रसाद शुक्ल, अधिष्ठाता, पशुचिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय, रीवा एवं डॉ. आर.व्ही.मिश्रा, प्रभारी प्राचार्य पशुपालन पत्रोपाधि महाविद्यालय, रीवा की उपस्थिती में किया गया।